
कोठीभार में तस्करों से सांठगांठ करते हुए सिपाही का ऑडियो वायरल, एसपी ने दो को किया लाइन हाजिर
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कोठीभार थाना में तैनात दो सिपाहियों पर फिर से तस्करों से सांठगांठ का आरोप लगा है। इस बार यह आरोप सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कॉल रिकॉर्डिंग के बाद लगाए जा रहा है। वायरल ऑडियो क्लिप में आरोपित सिपाही किसी तस्कर से लेनदेन की बात करते हुए सुना जा रहा है। तथा यह भी कह रहा है कि आप जहां देते हैं वहां देते रहिए लेकिन इसकी सूचना मुझे भी रहनी चाहिए अन्यथा आपका नुकसान हो जाएगा और अगर आप पैसे देते रहेंगे तो आपकी गाड़ियां पार होती रहेंगीं।हालंकि किस बात की तस्करी को लेकर यह पूरी वार्ता चल रही है इसकी जांच जारी है। फिलहाल के लिए एसपी सोमंद्र मीना ने करवाई करते हुए मुख्य आरक्षी लालू पटेल और आरक्षी विजय पाल को लाइन हाजिर कर दिया है और पूरे मामले में जांच के लिए एएसपी आतिश कुमार सिंह जांच सौंपी है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल